‘बालिका वधू’ फेम सुरेखा सीकरी को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, आईसीयू में एडमिट

‘बालिक वधू’ के बाद दादी के रूप में पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस सुरेख सीकरी की तबीयत अचानक ख़राब हो गई है जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। सुरेखा को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है, फिलहाल वो मुंबई क्रीटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट हैं। सुरेखा को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। इससे पहले उन्हें साल 2018 में उनकी फिल्म ‘बधाई हो’ के रिलीज़ होने के बाद ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। जिसके बाद कुछ वक्त उनका इलाज चला और वो धीरे-धीरे ठीक हो गईं, लेकिन उनकी देखभाल के लिए हमेशा उनके साथ एक नर्स रहती हैं।
नवभारत टाइम्स से बातचीत में नर्स ने बताया, ‘सुरेखा सुबह जूस पी रही थीं तभी उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया जिसके बाद वो तुरंत उन्हें लेकर क्रिटी केयर अस्पताल पहुंचीं जहां फिलहाल वो आईसीयू में एडमिट हैं’। नर्स ने बातचीत में सुरेखा की आर्थिक तंगी का भी जिक्र किया और बॉलीवुड से मदद मांगी है। हालांकि एक्ट्रेस के मैनेजर का कहना है कि आर्थिक तंगी जैसी कोई बात नहीं है, हालात अभी कंट्रोल में हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मैनेजर विवेक ने कहा, ‘हालात अभी कंट्रोल में हैं और अगर परिवार को जरूरत होगी तो वो उनके कलीग्स से बात करेंगे’।
आपको बता दें कि सुरेखा इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। बालिका वधू, सात फेरे, बनेगा अपनी बात जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज़’ में नज़र आई थीं। 'तमस', 'बधाई हो', 'मम्मो', 'नजर', 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'जुबैदा', 'कली सलवार', 'रेनकोट', 'हमको दीवाना कर गए’ जैसी फिल्मों में भी सुरेखा काम कर चुकी हैं। सुरेखा तीन बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वो स्वरा भास्कर की फिल्म 'शीर कोरमा' में नज़र आएंगी।
Surekha Sikri Brain Stroke
Reviewed by The Mega News(@meganews21)
on
September 08, 2020
Rating: