लॉन्च से पहले इंडोनेशिया की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन

टेक कंपनी Realme अपने लेटेस्ट हैंडसेट Realme 7i को 17 सितंबर के दिन लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया की ई-कॉमर्स साइट Lazada पर स्पॉट किया गया है, जहां इसके डिजाइन को देखा जा सकता है। इसके साथ ही Realme 7i की स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही Realme 7 और Realme 7 Pro को ग्लोबल बाजार में उतारा था।
लिस्टिंग के अनुसार, Realme 7i स्मार्टफोन Champagne और Jade कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Realme 7i में Realme 7 और Realme 7 Pro की तरह पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप नजर आ रहा है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। साथ ही इस अगामी स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme 7i स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 17 सितंबर को इंडोनेशिया में दोपहर 1:07 बजे (भारतीय समयानुसार 11:37 बजे) से शुरू होगा और इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
Realme 7i
Reviewed by The Mega News(@meganews21)
on
September 08, 2020
Rating: