सरकार IRCTC में बेचेगी 15 से 20 फीसद हिस्सेदारी, बिक्री के प्रबंधन के लिए बैंकर्स से मंगाई बोलियां

सरकार भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में करीब 15 से 20 फीसद हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से आईआरसीटीसी में यह हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। साथ ही सरकार इस लेनदेन को कम से कम किस्तों में पूरा करना चाहेगी।
पिछले महीने निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने आईआरसीटीसी में बिक्री के प्रबंधन के लिए 10 सितंबर तक व्यापारी बैंकरों से बोलियां आमंत्रित की थी। हालांकि, इसने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) में प्रस्ताव पर हिस्सेदारी की मात्रा का खुलासा नहीं किया था।
Railway Privatisation
Reviewed by The Mega News(@meganews21)
on
September 08, 2020
Rating: