दिल्ली सरकार ने भेजा था NEET-JEE स्थगित कराने का प्रस्ताव, एलजी अनिल बैजल ने किया खारिज

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को शहर में नीट और जेईई परीक्षाएं न कराए जाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। दिल्ली सरकार ने छात्रों की सुरक्षा का हवाला देते हुए जेईई और एनईईटी परीक्षा आयोजित करने पर आपत्ति दर्ज कराई थी। दिल्ली में जेईई और एनईईटी परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की पिछली बैठक में रखा गया था। इस बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक, 'रेवेन्यू मिनिस्टर द्वारा भेजी गई फाइल में दिल्ली सरकार ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा आयोजित नहीं करने की सिफारिश की थी।' दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) भी महामारी के कारण जेईई और एनईईटी परीक्षाएं कराने के खिलाफ थे। हालांकि, एलजी ने परीक्षाओं की अनुमति देते हुए फाइल को वापस कर दिया।
दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर उनसे देश में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया। उन्होंने मांग की थी कि मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा स्थगित की जाए और केन्द्र सरकार छात्रों के चयन के लिए वैकल्पिक तरीकों पर केंद्र काम करे। सिसोदिया ने कहा था कि वे (केंद्र) कह रहे हैं कि प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा था, 'केन्द्र सरकार चाहती है कि 28 लाख स्टूडेंट्स उसी प्रोटोकॉल का पालन करें जिसका पालन करते हुए लाखों भारतीय कोरोना संक्रमित हो गए हैं।'
NEET & JEE Exam postponed
Reviewed by The Mega News(@meganews21)
on
September 08, 2020
Rating: