test

Sputnik-V:

Sputnik-V: कोरोना से जंग में एक साथ भारत-रूस! अगले महीने वैक्सीन ट्रायल शुरू

भारत में अगले महीने ट्रायल शरू
रूस की कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का क्लीनिकल ट्रायल भारत समेत कई देशों में अगले महीने से शुरू होगा. रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) के सीईओ किरिल दिमित्रीव ने खुद इसकी पुष्टि की है. रूस की Sputnik-V वही वैक्सीन है, जिस पर शुरुआत में अमेरिका और WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने भरोसा नहीं दिखाया था.
रशियन न्यूज नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में किरिल ने कहा, 'अमेरिका में एस्ट्राजेनेका के तीसरे चरण में 30,000 लोगों पर ट्रायल से पहले, 26 अगस्त को रशिया में पोस्ट रजिस्ट्रेशन स्टडीज के तहत 40,000 से ज्यादा लोगों पर इसका ट्रायल शुरू हो चुका है. अगले महीने सऊदी अरब, अमेरिकी, फिलीपींस ब्राजील समेत भारत में इसका क्लीनिकल ट्रायल (Vaccine clinical trials) शुरू होगा.'
उन्होंने कहा कि ट्रायल के तीसरे चरण का डेटा अक्टूबर-नवंबर में प्रकाशित किया जाएगा. RDIF के सीईओ का ये बयान वैक्सीन का सेफ्टी डेटा भारत से शेयर करने के अगले ही दिन आया है. 'दि लैंसेट' में Sputnik-V के क्लीनिकल ट्रायल के पहले और दूसरे चरण की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद भारत ने 'मॉस्को' के 'गमलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमायोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी' से इसकी डिटेल मांगी है.
भारत-रूस मिलकर वैक्सीन के विकास और इसके उत्पादन के लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'बड़े पैमाने पर वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए हम विदेशों में भी जरूरी कदम उठा रहे हैं. इस उद्देश्य से हमें अपने भारतीय सहयोगियों के साथ कई स्तरों पर जुड़े रहना होगा, जिसमें वैक्सीन की सप्लाई, विकास और उसका प्रोडक्शन शामिल है.'
Sputnik-V: Sputnik-V: Reviewed by The Mega News(@meganews21) on September 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.